महिला के चिल्लाने से ग्रामीण आ गए उनके साथ भी की मारपीट
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। भीलवाड़ा जिले के बीगोद थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक 50 वर्षीय महिला के साथ गैंग रेप का मामला बिगोद थाने में दर्ज हुआ है ।
मांडलगढ़ सीओ कीर्ति सिंह के मुताबिक गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी अजमेर क्षेत्र के हैं जो बीगोद क्षेत्र में ईट भट्ठा पर मजदूरी का कार्य करते थे ।
मुख्य आरोपी मसूदा के कुशलपुरा निवासी पृथ्वीराज उर्फ़ पृथ्वी सिंह, हीराराम का बाडिया निवासी मनोज उर्फ मुन्ना सिंह और रतनपुरा निवासी बाबू उर्फ बाबू सिंह को गिरफ्तार कर रिमांड ले अनुसंधान किया जाएगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि 50 वर्षीय महिला अपने खेत पर थी उस दौरान तीनों आरोपी बारी-बारी से रेप करने वाले थे। मुख्य आरोपी पृथ्वीराज रेप करने गया इस दौरान उसके दूसरे साथी निगरानी कर रहे थे जब दूसरा साथी रेप के लिए जाने लगा तब पीड़िता चिल्लाई तो आसपास के खेत के ग्रामीण वहां पहुंच गए। ग्रामीणों को देखकर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए भाग गए ।
आरोपियों के खिलाफ बीगोद थाने में गैंगरेप एसटी/एससी का मामला दर्ज हुआ है।