पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । कोतवाली थाना पुलिस ने नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप करने के मामले में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।पुलिस ने महज 4 घंटों में कार्यवाही करते हुए दो मुख्य आरोपियों सहित 8 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। कोतवाल गजेंद्र सिंह नरूका ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सर्किल में रहने वाली एक प्रार्थियों ने थाने में रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि उसके साथ अशरफ लाला वह उसके दोस्त सनवीर ने अपने परिचित शाहरुख खान उर्फ बबलू रंगरेज के बडला चौराहा स्थित चस्का कैफे पर उसे नशीले पदार्थ पिलाकर व डरा धमकाकर अलग-अलग समय पर उसके साथ जबरन बलात्कार किया इन दोनों के दोस्त , आमिर , सोयब, फैजान, शोएब, खालिद भी अपराध में शामिल है आदि रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया । पुलिस ने महज 4 घंटे में कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों अशरफ अली उर्फ अशरफ लाला पुत्र जाकिर हुसैन बिसायती और सनवीर मोहम्मद पिता शकूर मोहम्मद नीलगर सहित शाहरुख खान उर्फ बबलू रंगरेज पिता अब्दुल लतीफ रंगरेज , सोयब नूर मोहम्मद मंसूरी उर्फ सोयम पुत्र सद्दीक मोहम्मद मंसूरी,फैजान गोरी पुत्र मोहम्मद सत्तार मंसूरी,सोहेब शेख पुत्र मोहम्मद इस्माइल शेख, खालिद उर्फ दुल्हा पुत्र इस्माइल शेख और आमिर खान पुत्र अहमद खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से सख़्ती से पूछताछ कर रही है जिसमें और भी कहीं खुलासे होने की संभावना है ।