Homeभीलवाड़ागंगापुर चिकित्सालय के बाहर प्रदर्शन के बाद दो जवानों का भी बदला...

गंगापुर चिकित्सालय के बाहर प्रदर्शन के बाद दो जवानों का भी बदला थाना

गंगापुर – गंगापुर थाना क्षेत्र के डेलाना ग्राम पंचायत के सरपंच धर्मा भील के पुत्र पन्नालाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के चलते पुलिस प्रताड़ना से मौत होने का आरोप लगने के मामले में गंगापुर थाना प्रभारी के रीडर रवि का बागौर थाने व जवान विनोद को रायपुर थाने भिजवा दिया गया।गंगापुर थाना इलाके में बीस दिसंबर को एक नाबालिग लडक़ी के साथ बागरिया जाति के एक व्यक्ति ने रेप किया। इससे आक्रोशित लोगो के विरुद्ध रामचंद्र बागड़िया ने मकान में आगजनी, पथराव मारपीट का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आगजनी के मामले में पन्ना लाल भील सहित 6 लोगो को 21 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। जिसको स्थानीय न्यायालय से 4 जनवरी को जमानत मिल गई। इसके बाद पन्ना लाल भील की 5 जनवरी को घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने बेकसूर पन्नालाल को गिरफ्तार कर प्रताड़ना दी उसी के कारण मौत हुई। जिसके बाद दिनांक 6 जनवरी को मृतक के परिवारजन व सर्व समाज के लोगों ने गंगापुर चिकित्सालय के बाद धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। थाना प्रभारी व पुलिस कर्मचारियों को हटाने की मांग रखी गई।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES