Homeभीलवाड़ागंगापुर चौराहे पर धूल-मिट्टी और गंदगी से बढ़ी बीमारियाँ, स्थानीय लोग परेशान

गंगापुर चौराहे पर धूल-मिट्टी और गंदगी से बढ़ी बीमारियाँ, स्थानीय लोग परेशान

भीलवाड़ा । शहर के प्रमुख व व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक गंगापुर चौराहा, जो कि भीलवाड़ा रोड से जुड़ा हुआ है, इन दिनों गंभीर स्वच्छता संकट से गुजर रहा है। सड़क किनारे जमा बड़े-बड़े गड्ढे, उड़ती धूल-मिट्टी, और खुले में फैली गंदगी ने स्थानीय नागरिकों की सेहत को बुरी तरह प्रभावित करना शुरू कर दिया है। पुर रोड़ मानसिंहका बिल्डिंग और आसपास के कॉम्प्लेक्सों में कार्यरत लोग तथा राहगीर खांसी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ और नाक बंद जैसी श्वास संबंधी समस्याओं से परेशान हैं। स्थानीय निवासी एंव समाजसेवी घेवरचंद जोशी ने बताया “रोड पर लगातार उड़ती धूल और गड्ढों से निकलती गंदगी के कारण रोज़मर्रा का जीवन दूभर हो गया है। बच्चे, बुजुर्ग और ऑफिस जाने वाले कर्मचारी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।”

प्रशासन की अनदेखी, जनता में नाराज़गी

चौंकाने वाली बात यह है कि पूरे दिन में कई बार आला अधिकारियों की गाड़ियाँ इसी रोड से गुजरती हैं, लेकिन फिर भी किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया। गंगापुर चौराहा से लेकर मानसिंगका बिल्डिंग तक के पूरे मार्ग पर क्रेशर गिट्टी डालने के कारण इतनी मिट्टी उड़ रही है कि मकान के बाहर खड़ा रहना भी मुश्किल हो गया है। धूल-मिट्टी घरों और दुकानों के अंदर तक जा रही है, जिससे नागरिकों को भारी असुविधा हो रही है।

नागरिकों की माँग और चेतावनी

स्थानीय लोगों की मांग है कि समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। मुख्य मांगो में सड़क की मरम्मत की जाने, नियमित सफाई की व्यवस्था हो, धूल को नियंत्रित करने के लिए पानी का छिड़काव किया जाए शामिल है । स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जवाबदेही तय करने के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES