भीलवाड़ा । गंगापुर चौराहे पर चल रहे सड़क के कार्य को पुर्ण होने में 15 से 20 दिन का समय लगभग लगेगा, जैसा की सुत्रो से पता चला है। इस बीच जनता को हो रही परेशानी को लेकर अब विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। लोगों का कहना है की वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए सड़क को दुरूस्त करने का कार्य करना चाहिए था, जो की दो पार्ट में किया जा सकता था। लेकिन पुरे मार्ग को दो किलोमीटर तक अवरूद्ध करना समझ से परे है। सड़क की खुदाई के बाद क्रेशर गिट्टी और अंत में इंटरलोकिंग टाईल्स के कार्य को पुर्ण होने में 15 दिन का समय लगेगा।


