सांसद जौनपुरिया ने कोचर में की जनसुनवाई आम जनता के बीच कंबल, धोती कुर्ता एवं मिठाई वितरित कर मनाया मकर सक्रांति का त्यौहार
सीताराम गर्ग मदन मोहन गर्ग
गंगापुर सिटी स्मार्ट हलचल 13 जनवरी।टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा के स्थानीय सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया बुधवार को बामनवास उपखंड के डूंगर पट्टी ग्राम पंचायत के कोचर गांव में के दौरे पर आए सांसद जौनपुरिया सुबह 11:00 बजे कोचर गांव पहुंचे कोचर गांव पहुंचने पर स्थानीय सरपंच एवं सर्व समाज के लोगों ने डीजे एवं बैंड बाजों के साथ भव्य स्वागत किया..उसके पश्चात मंच पर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया उनकी धर्मपत्नी समाजसेवी दयावती जौनपुरिया का 51 किलो की माला पहना कर आमजन की ओर से भव्य स्वागत किया..
सांसद जौनपुरिया ने मौके पर ही सभी विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर के आम जनता की जन सुनवाई की कई समस्याओं का मौके पर निपटारा किया साथ ही कई समस्याओं के समाधान के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर समाधान के निर्देश दिए
ग्रामीणों ने सड़क नेटवर्क बिजली पानी एवं शिक्षा की समस्या बताएं साथी वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा परेशान करने का भी आरोप लगाया सांसद जौनपुरिया ने मौके पर ही वन विभाग के रेंजर को निर्देश दिया कि आम जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं किया जाए साथी वन विभाग के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की और विकास अधिकारी को शीघ्र ही नरेगा के तहत गांव में काम चलाने का निर्देश दिए..
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को कोचर गांव में नियमित रूप से एएनएम एवं चिकित्सा की कोई भी परेशानी नहीं हो..पीडब्ल्यूडी एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को भी एक्सईएन एईएन जेईएन को मौके पर ही निर्देश दिए कहीं समस्या को समाधान करवाया…डूंगर पट्टी ग्राम पंचायत पहली बार ग्राम पंचायत बनी है कोचर डूंगर के पहाड़ी इलाके के ऊपर बसा हुआ गांव है काफी पिछड़ा हुआ है सांसद जौनपुरिया वहां पर लोगों के बीच पहुंचे उनकी समस्याओं का समाधान करवाया लोग काफी खुश नजर आए.
सांसद जौनपुरिया ने स्वयं की ओर से आम जनता के बीच ही मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया सभी को शुभकामनाएं दी साथी बड़े बुजुर्गों को धोती कुर्ता कंबल एवं साफा पहनाया एवं महिलाओं को गर्म कपड़े एवं कंबल वितरित किए साथी विद्यार्थियों को स्कूली बैग एवं किताब कॉपी भेंट की…
सांसद जौनपुरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने देंगे आम जनता के लिए मेरे दरवाजे 24 घंटे खुला है 36 कौम के लोग मेरे परिवार है जनता के साथ त्यौहार मनाने में अलग ही खुशी महसूस होती है…
कृषि विधेयकों को बताया इतहासिक मोदी सरकार किसान हितेषी….सांसद जौनपुरिया ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयक कानून ऐतिहासिक है एवं किसानों के हित में है कांग्रेस एवं विपक्षी लोग किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं जो कि बिल्कुल सरासर गलत है …..कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा, समाजसेवी दयावती जौनपुरिया, युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर मोतीपुरा, नमो नारायण गुर्जर सरपंच, लक्ष्मा देवी गुर्जर सरपंच, विजय सरपंच, समय सिंह गुर्जर, सरपंच संघ अध्यक्ष राम खिलाड़ी मीणा, अभिषेक मीणा, चरतलाल मीणा सरपंच, भरोसी बेरवा सरपंच, जीतू खटाना सरपंच , रामलाल मीणा, उदम , बाबू गुर्जर रामखिलाड़ी चेची सहित कई गणमान्य नागरिक एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |