कृषि बिलों के विरोध में विशाल किसान सम्मेलन में किसानों का उमड़ा जनसैलाब, काले कानून के विरोध में हम किसान संगठनों के साथ-रामकेश मीना
सीताराम गर्ग मदन मोहन गर्ग
गंगापुर सिटी स्मार्ट हलचल 13 जनवरी ।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात एवं किसान संगठनों के तत्वाधान में गंगापुर सिटी की नई फल सब्जी मण्डी प्रांगण उदेई मोड़ पर आयोजित विशाल किसान सम्मेलन एवं प्रदर्शन-रैली में हजारों की तादाद में किसान एकत्रित हुए।
विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में बुधवार 13 जनवरी को दोपहर 12.15 बजे विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी में बड़ी तादाद मेे किसान सम्मेलन मे भाग लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली, नौबत बाजे, बैलगाड़ी एवं ग्रामीण परिवेश में भारी उत्साह के साथ उपस्थित हुए। सभा स्थल पर किसान संगठनों के नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया। इसी कड़ी में सरपंच जनप्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया।
इसके पश्चात विधायक रामकेश मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने जो तीन किसान विरोधी काले कृषि कानून पारित किये हैं वे किसानों पर कुठाराघात हैं। इन तीन काले कानूनों के विरोध में लगभग 45 दिन से दिल्ली की बाहरी बॉर्डरों पर कड़कड़ाती सर्दी में आन्दोलन कर रहे हैं लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार हठधर्मिता अपनाये हुए है और लगभग 9 चरणों की वार्ता के बाद भी किसान विरोधी काले कानूनों को वापिस नही लिया है। हम सब गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के किसान भाई उनके किसान संगठनों के साथ हैं और उन्हीं के दिशा निर्देश पर कार्य कर रहे हैं, जब तक तीनों कृषि कानून वापिस नही लिये जाते तब तक हम भी आन्दोलन कर रहे किसानों के समर्थन मे आवाज उठाते रहेंगे। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये आदेष का सम्मान करते हैं लेकिन जो कमेटी गठित की गई है उसके सभी सदस्य पहले से ही किसान विरोधी बिलों का समर्थन करते रहे हैं और उस कमेटी में एक भी किसान सदस्य नही है जो किसानों की पीड़ा को समझकर समाधान निकाल सके।
इसके पश्चात विधायक रामकेश मीना एवं हजारों की संख्या मे किसानों ने किसान आन्दोलन मेें 50 से अधिक शहीद हुए किसान भाईयों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद समस्त किसान साथी विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व शान्तिपूर्वक रैली के रूप मे कृषि बिलों के विरोंध मे नारेबाजी करते हुए फल सब्जी मण्डी से ओसवाल चुंगी नाका, फव्वारा चौक, कैलाश टाकीज, चौपड़, देवी स्टोर चौराहा, कचहरी रोड़ होते हुए उपखण्ड अधिकारी के कार्यालय के सामने आकर नरेन्द्र मोदी एवं अमित शाह का कृषि बिलों के विरोध में पुतला जला कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी को राष्ट्रपति के नाम तीन किसान विरोधी कृषि बिलों को वापस लेने हेतु ज्ञापन दिया।विशाल किसान सम्मेलन में चाय की व्यवस्था फल सब्जी मण्डी समिति की ओर से एवं नाश्ते में पौषबड़े व हलवे व पेयजल की व्यवस्था गहलोत ट्रैक्टर्स प्रा.लि. गंगापुर सिटी की ओर से किसान भाईयों के लिए उपलब्ध करवाई गई। किसान सम्मेलन में हजारों की संख्या में किसान भाई, सरपंचगण, किसान संगठनों के नेता, जनप्रतिनिधि, युवा संगठन, युवा नेता, व्यापार मण्डल के सदस्य, मजदूर यूनियन के नेता, रिक्शा-टैम्पू यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |