जितेन्द्र मीणा को मिला सम्मान
सीताराम गर्ग मदन मोहन गर्ग
गंगापुर सिटी स्मार्ट हलचल 14 जनवरी। ‘अमरिकन सोसाइटी फोर न्यूट्रिशन एक्सीलेंस’ द्वारा चलाए जा रहे विश्व समुदाय को मोटापे से मुक्ति दिलाने हेतु अभियान में जाना पहचाना नाम जितेन्द्र मीनाा ‘शारीरिक शिक्षक’ गंगापुर सिटी निवासी को पोषण अनुसंधान अमरिकी समाज के मुख्य विशिष्ट अधिकारी द्वारा “न्यूट्रिशन असेंटियल्स कोर्स फस्ट ” से सम्मानित किया । जिसमें उन्हें प्रणाम-पत्र प्रदान किया गया। जितेन्द्र मीणा जिनने सवाई माधोपुर जिले में अनेक पीड़ित व्यक्तियों को प्रेरित किया जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त हुआ । उन्हें प्रमाण-पत्र प्राप्ति पर उनके मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई और शुभकामनाएँ व बधाई दी गयी ।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |