पूर्व विधायक नगर परिषद सभापति ने पौसबड़ा में पाई प्रसादी
सीताराम गर्ग मदन मोहन गर्ग
गंगापुर सिटी स्मार्ट हलचल 14 जनवरी। ग्राम खूंटला में भोमिया बाबा के स्थान पर सिराधना परिवार के द्वारा पोष बड़ा कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भोमिया बाबा के भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ,विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, सरपंच नेमीचन्द मीना रहे। सभी अतिथियों का सिराधना परिवार एवं ग्राम के पंच पटेलों के द्वारा स्वागत किया गया। ग्राम के कैलाश महाराज,बच्चू पटेल,केदार पटेल,राजू मीना, पप्पू सेठ,गोविंद सहाय, रामरूप ,प्यार सिंह,बलिराम,रामराज मीना,हरि पटेल,केशव सलोना,उत्तम सलोना,पप्पी मेम्बर, ओम प्रकाश कंपाउडर,बनी सहजपुरा,हुकम सहजपुरा,रामराज, कैप्टन पूरण सिंह,राधामोहन कंपाउंडर,रामकेश छंगा,शिव रेल्वे मास्टर,भरोसी मीना,राशरूप मीना,भरत सिराधना, गिर्राज सिराधना, मुकेश सिराधना, भीम सिंह, राजेश ,मनोज, समय सिंह,गजराज ,अमरसिंह गदड़ी,लोकेन्द्र ,सुरेश मानपुर, नमोनारायण गुर्जर, प्रकाश मोतीपूरा ,मनीष सिराधना आदि ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |