महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 2 मार्च से, सभापति ने किया महिलाओं का उत्साहवर्धन
सीताराम गर्ग मदन मोहन गर्ग
गंगापुर सिटी स्मार्ट हलचल। समर्थ इंडिया टीम के द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मीटिंग का आयोजन हाई सेकण्डरी गार्डन में समर्थ इंडिया अध्यक्ष डॉ सरिता बंसल की अध्यक्षता सम्पन्न हुई।मीटिंग मे केलम इंस्टिट्यूट व गुड हेल्पिंग हैंड्स के द्वारा भव्य मैच का आगाज़ होना तय हुआ।जिसमें सबने अपनी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए समर्थ टीम ने कार्यभार सौपा।केलम इंस्टिट्यूट डायरेक्टर व समर्थ इंडिया पर्यावरण प्रभारी डॉ एस बी केलम ने कहा कि टूर्नामेंट का भव्य आयोजन 2 मार्च को दोपहर 3 बजे शुभारंभ होने जा रहा है।सचिव विद्या गुप्ता ने बताया की समर्थ इंडिया घरेलू महिलाओ को समाज के लिए एक संदेश दे रही है कि आज जिस तरह घरों में तनाव व डिप्रेशन का माहोल हम देख रहे है वहा हमे अपने शौक को जिंदा रख हैप्पी व हेल्थी रख सकते है।सीमा शर्मा,वाणी तांगड,श्वेता ,पारुल व पूरी क्रिकेट महिला टीम ने कहा कि खेल के माध्यम से हम स्वस्थ रहेंगे और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।यह मैच बड़ा ही रोमांचक व आकर्षक रहेगा जिसमे वीरांगना 11 व रॉयल 11 हाई सेकण्डरी ग्राउंड मे अपना मैच प्रस्तुत करेंगी।मीटिंग के बीच औचक निरीक्षण कर नगर सभापति शिवरतन अग्रवाल व पूर्व उपसभापति जितेंद्र नरुका ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।गुड हेल्पिंग हैंड्स ,वैभव पाइप एजेंसी ,गुलाबदेवी मेमोरियल हॉस्पिटल, यू टर्न, बालाजी फाइनेंस की ओर से विजेता व उपविजेता टीम को आकर्षक गिफ्ट दिए जाएंगे।मीटिंग मे समस्त समर्थ मेंबर्स व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य व राजस्थान क्रिकेट संघ के सदस्यों की सहभागिता रही।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |