गंगापुर – हरिजन बस्ती में मकान का छज्जा गिरने से मकान के बाहर बैठे हुए युवक की मौत हो गई । छज्जा गिरने के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई। गंगापुर कस्बे में हरिजन बस्ती में युवक अपने मकान के बाहर चबूतरी पर बैठा हुआ था। अचानक मकान का पूरा छज्जा गिर गया। छज्जे के गिरने के कारण युवक के सिर में गंभीर चोट लगी व मलबे में दब गया। जिसके कारण युवक की मौत हो गई। मृतक हीरालाल पिता चांदमल हरिजन उम्र 40 वर्ष निवासी हरिजन बस्ती गंगापुर। मृतक गंगापुर नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पद कार्यरत था। गंगापुर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर कार्रवाई शुरू की।