Homeभीलवाड़ागंगापुर जैन समाज आचार्य महाश्रमण की सन्निधि में पहुंचा प्रतिनिधि मंडल

गंगापुर जैन समाज आचार्य महाश्रमण की सन्निधि में पहुंचा प्रतिनिधि मंडल

गंगापुर – तेरापंथ धर्म संघ के अष्टामाचार्य कालूगणी का निर्वाण महोत्सव गंगापुर में मनाए जाने के अनुरोध के साथ 150 श्रावक श्राविकाओं का एक प्रतिनिधि मंडल आचार्य महाश्रमण से अनुरोध के लिए कंटालिया, पाली पंहुचा l रमेश हिरण मंत्री तेरापंथ सभा गंगापुर ने बताया कि तेरापंथ धर्मसंघ के आठवे आचार्य कालुगणी का निर्वाण व आचार्य तुलसी का पदाभिषेक भी इसी गंगापुर में हुआ था। इसीलिए आगामी सन 2036 को इसे 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, जिसे शताब्दी समारोह में आयोजित किया जाना है। गंगापुर इसकी प्रथम प्राथमिकता है। इसीलिए इस अनुरोध को साकार करने के लिए सकल जैन समाज के भाई-बहन अपनी परंपरागत मेवाड़ी वेशभूषा में एक रैली के रूप में प्रवचन पंडाल में पहुंचे। सहाड़ा रायपुर विधायक लादू लाल पितलिया ने आचार्य प्रवर को निवेदन करते हुए कहा कि गंगापुर अपना हक़ का अनुरोध लेकर आया है, इस पर आपको चिंतन अवश्य करना चाहिए। तेरापंथ महिला मंडल व ज्ञानशाला के बच्चों ने गीतिका व प्रस्तुति देकर आचार्य वर से गंगापुर चातुर्मास का अनुरोध किया l अपने आशीर्वचन में आचार्य प्रवर ने कहा कि अभी इस कार्य में काफी समय शेष है,आप लोगों में उत्साह व जोश बना रहे, समय आने पर अनुकूल निर्णय लिया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में तेरापंथ सभा अध्यक्ष प्रकाश बोलिया, घेवर चंद बाबेल, नवरतन हिरण, राजेश गोखरु, अशोक मेहता, तेयुप अध्यक्ष लविश रांका, मंत्री अंकित मेहता, विनोद मेहता, प्रवीण नोलखा, पुखराज सूर्या तथा स्थानक वासी जैन समाज से सुरेश सिंघवी, गौतम सांखला, ओम सांखला, कैलाश कोठारी व भीलवाड़ा से महासभा सदस्य निर्मल गोखरू, अनिल चणडालिया, लादू लाल हिरण, प्रकाश सुतरिया, राकेश हिरण, संजय हिरण, प्रमोद सूर्या सहित तेरापंथ सभा,महिला मंडल, ज्ञानशाला, युवक परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES