प्लास्टिक पाइपलाइन पर भी उठाए सवाल, महिलाओं ने ठेकेदार के प्रतिनिधि पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया
गंगापुर, स्मार्ट हलचल। शहर के वार्ड संख्या 6 में जलदाय विभाग द्वारा नई प्लास्टिक पाइपलाइन डाली जा रही है। इस दौरान विभाग की ओर से पुराने कनेक्शन धारकों से रिकनेक्शन शुल्क लिए जाने की बात सामने आने पर मोहल्लेवासियों ने कड़ा विरोध जताया और जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
स्थानीय निवासी रामप्रसाद माली ने बताया कि पूरे गंगापुर में पानी सप्लाई के लिए लोहे की पाइपलाइनें डाली गई हैं, लेकिन वार्ड 6 में प्लास्टिक पाइपलाइन डाली जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि “एक ओर जहां सरकार प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर प्लास्टिक पाइपों से पानी सप्लाई किया जाना कहां तक उचित है? क्या ये पाइप बीपीए-फ्री मानकों का पालन करती हैं?”
स्थानीय महिलाओं ने ठेकेदार के प्रतिनिधि पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने पाइपलाइन की गुणवत्ता और शुल्क पर सवाल उठाए तो उन्हें राजकार्य में बाधा डालने के मुकदमे की धमकी दी गई।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि किसी भी उपभोक्ता से रिकनेक्शन शुल्क नहीं लिया जाएगा, हालांकि कनेक्शन सामग्री (पाइप, क्लैम्प आदि) की व्यवस्था उपभोक्ताओं को स्वयं करनी होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत, घनश्याम माली, गजेंद्र माली, चेतन पवार, नंदकिशोर माली, मनोहर राणवा, भंवरलाल राणवा, दीपक माली, चंदू माली, विनोद प्रजापत, प्रदीप शर्मा, सुरेश माली, चित्रा देवी, मैना माली सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।


