गंगापुर – भारत सरकार सांस्कृतिक मंत्रालय एवं भारत विकास परिषद के बैनर तले गंगापुर में हार्टफुलनेस एकात्मक तीन दिवसीय कार्यशाला बाहेड़ियों की धर्मशाला में सोमवार को शुरू हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर शरद नलवाया, शंकर लोहिया, सुनील खंडेलिया, दीपिका सोनी, चंदा जागेटिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। हार्टफुलनेस की सहज ध्यान पद्धति द्वारा तनाव मुक्ति, एकाग्रता के द्वारा स्वास्थ्य लाभ के महत्व को बताया गया।
डॉक्टर शरद नलवाया द्वारा सभी को योग के गुर सिखाए गए। हार्टफुलनेस प्रशिक्षक सुनील खंडेलिया , आदित्य बाजोरिया और हार्टफुलनेस वालंटियर एस. के शर्मा द्वारा स्वास्थ्य लाभ का लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में हंसा बहेड़िया, अनीता लोहिया, सुनीता लोहिया, शकुंतला धानुका, जय अग्रवाल, सावित्री सोनी, मीना लोसर, आशा शर्मा, अनीता शर्मा, लीला देसरडा, शशि कला अग्रवाल उपस्थिति रही।