गंगापुर – गंगापुर में शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत 75 किलो मिलावटी तेल किया सीज किया, खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए।
सहाड़ा तहसीलदार नासिर बैग ने बताया कि
गंगापुर में शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत न्यू भोलेनाथ किराणा स्टोर पर कार्रवाई की गई। फिल्टर मूंगफली तेल के नमूने लिए गए। मिलावट की शंका होने पर 75 किलो मूंगफली तेल सीज किया गया। वहीं श्रीशक्ति मसाला उद्योग पर मिर्ची, धनिया, हल्दी व बेसन के चार नमूने लिए गए।मोबाइल प्रयोगशाला युनिट में 22 प्रकार के नमूने की गई जांच की गई। गंगापुर में खाद्य विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। व्यापारी अपनी दुकानें बंद भाग छूटे। फूड इंस्पेक्टर घनश्याम सिंह सोलंकी, सहायक कर्मचारी प्रहलाद रायसेन, प्रयोगशाला सहायक प्रेम दत्त शर्मा के द्वारा की गई कार्रवाई।