पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बुलेट चालकों पर बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई की है। विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 15 बुलेट बाइक जब्त कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा रोशन पटेल और वृत्ताधिकारी गंगापुर हरजीराम के सुपरविजन में की गई। अभियान के दौरान मौके पर ही मोटरसाइकिलों के अवैध साइलेंसर खुलवाए गए। पुलिस को जांच में कई वाहनों पर गलत तरीके से लिखे गए नंबर मिले। कुछ मोटरसाइकिलों पर रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह जाति या संगठन के नाम अंकित थे, जिन्हें मौके पर ही हटवाया गया।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सडक़ सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मोटर वाहन अधिनियम के नियमों की सख्ती से पालना करें। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


