Homeभीलवाड़ागंगापुर पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर लगी 15 बुलेट बाइक करी जब्त, वाहन...

गंगापुर पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर लगी 15 बुलेट बाइक करी जब्त, वाहन चालकों में मचा हडकंप

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बुलेट चालकों पर बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई की है। विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 15 बुलेट बाइक जब्त कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा रोशन पटेल और वृत्ताधिकारी गंगापुर हरजीराम के सुपरविजन में की गई। अभियान के दौरान मौके पर ही मोटरसाइकिलों के अवैध साइलेंसर खुलवाए गए। पुलिस को जांच में कई वाहनों पर गलत तरीके से लिखे गए नंबर मिले। कुछ मोटरसाइकिलों पर रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह जाति या संगठन के नाम अंकित थे, जिन्हें मौके पर ही हटवाया गया।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सडक़ सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मोटर वाहन अधिनियम के नियमों की सख्ती से पालना करें। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES