गंगापुर – कस्बे में विधुत विभाग द्वारा अघोषित विद्युत कटौती के कारण कस्बेवासी खासे परेशान रहे। गंगापुर कस्बे में रविवार सुबह 7 बजे से विद्युत आपूर्ति बंद हुई, लगातार 4 घंटे तक गंगापुर कस्बे में बिजली नहीं आने के कारण कस्बेवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा । जबकि बिजली विभाग के लाला अधिकारियों ने गंगापुर कस्बे में बंद होने वाली विद्युत सप्लाई की सूचना भी नहीं दी। जिसके कारण रोजमर्रा के रोजगार व छोटे रोजगार बंद हो गए। कस्बेवासियों व व्यापारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा । विभाग द्वारा लगातार 4 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद करने के कारण कस्बे वासियों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। विदित रहे बिजली विभाग द्वारा पूर्व में भी अघोषित विद्युत कटौती से परेशान कस्बेवासियों द्वारा विद्युत विभाग के कार्यालय के बाहर धरने – प्रदर्शन व आंदोलन किए । फिर भी विभाग ने इन आंदोलन और धरने से सीख नहीं ली, विभाग के आला अधिकारी फिर किसी आंदोलन का इंतजार कर रहे है।
क्या कहते हैं विद्युत विभाग के अधिकारी
विद्युत विभाग के एईएन बृजेंद्र कुमार ने बताया कि गंगापुर कस्बे में दिनांक 27 जुलाई को 4 घंटे विद्युत कटौती की सूचना का पत्र कर्मचारियों को दिया था लेकिन उनके द्वारा समाचार पत्रों में सूचना नहीं दी गई, जिसके कारण विद्युत कटौती की सूचना कस्बे वासियों तक नहीं पहुंच पाई। अगली बार ऐसी गलती की पुनरावृति नहीं होगी।