गंगापुर – स्व. सोमदत्त डीडवानिया की पुण्य स्मृति पर सोमिला वेलफ़ेयर सोसाइटी व युवा जागृति मंच गंगापुर द्वारा अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 5 महिलाओं सहित 289 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार में हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। रक्त का संग्रह रामस्नेही चिकित्सालय व महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा की टीम द्वारा किया गया। इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ जगदीश चंद्र डीडवानिया , चेतन प्रकाश डीडवानिया , आशा डीडवानिया , हर्ष डीडवानिया , सोनाली डीडवानिया , केलाश मेहता, भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष चमन लोसर , नगरपालिका चेयरमैन दिनेश चंद्र तेली ने सोमदत्त डीडवानिया और इलाइची देवी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर के किया।
इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूनम मेहता , संजय रुईया, रामप्रसाद माली , निलेश सोमानी , अरविंद चौधरी , लोकेश कोठारी , दिनेश श्रोत्रिय, सुनील बंसल , नंद किशोर तेली , कांग्रेस नगर अध्यक्ष धीरज चंदेल उपस्थित थे।