पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के गंगापुर तिराहे पर पिछले दिनों एक युवती के साथ हुई लूट के मामले में प्रताप नगर पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच पुलिस ने आरोपित से वारदातस्थल की मौका तस्दीक भी करवाई। पुलिस आरोपित को कार्यवाही के लिए पैदल ले गई तो वहां भारी भीड़ जुट गई। प्रताप नगर थाना अधिकारी महावीर मीणा ने बताया की 29 दिसंबर को आयुषी पुत्री नरेश जेथलिया, अपने मामा के यहां सांगानेर से अहमदाबाद जाने के लिए राहुल ट्रैवल्स के सामने गंगापुर तिराहा पहुंची थी और वहां बस का इंतजार रही आयूषी से बाइक से आये दो बदमाश पर्स लूट ले गये। पर्स में दो से तीन हजार रुपये व एक ओपो ए-5 2020 मोबाईल था। इस वारदात की रिपोर्ट सांगानेर निवासी शिवकुमार आगाल ने प्रताप नगर थाने में दर्ज करवाई थी । पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुये आयूषी का लूटा गया मोबाइल लुटेरों से खरीदने वाले खायडा निवासी बाबूलाल बैरवा को पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया था।साथ ही पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदात को अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम देने वाले लसाडिय़ा निवासी हेमराज पुत्र अंबालाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित को मौका तस्दीक करवाने ले गई। आरोपित हेमराज को विशाल मेगा मार्ट से गंगापुर चौराहा तक इस कार्यवाही के लिए पैदल ले जाया गया। मीणा का कहना है की अपराधीयो को किसी भी कीमत में बक्शा नही जाएगा,और उनके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी आमजन को यह संदेश देने के लिए पुलिस द्वारा इसे पैदल ही मोका तस्दीक के लिए ले जाया,वही पुलिस की इस कार्रवाई को देखने लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस को अब इस मामले में एक अन्य की तलाश है। इस कार्रवाई को सीआई महावीर मीणा के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एएसआई साबिर मोहम्मद आदि ने अंजाम दिया।
उड़ीसा में बैचता था आईस्क्रीम, यहां आकर की लूट
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित हेमराज गुर्जर उड़ीसा में रहकर वहां आईस्क्रीम बैचा करता था। वह करीब एक माह पहले ही अपने गांव आया था। यहां आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
शराब और मौज-शोक के लिए बना लुटेरा
आरोपित हेमराज शराब पीने और महंगे होटल में खाना खाने का शौकिन है। इसी मौज-शौक के लिए वह लुटेरा बन गया। उसने अपने साथी के साथ मिलकर 29 दिसंबर को गंगापुर तिराहे पर बस की इंतजार में खड़ी युवती का पर्स झपट लिया था।
केवल 4 हजार में बेचा 40 हजार का मोबाइल
आरोपित हेमराज ने पुलिस पूछताछ में यह कबूल किया है, उसने आयुषी से लूटा मोबाइल मात्र चार हजार रुपये में खायड़ा निवासी बाबुलाल बैरवा को बैच दिया था। उधर, पुलिस ने इस लूटे गये मोबाइल की कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई है।