पूर्व संध्या पर भारत माता की महा आरती होगी और सजेगी की रंगोली
गंगापुर – चैत्र शुक्ला विक्रम विक्रम संवत 2082 दिनांक 30 मार्च रविवार को भारतीय हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर गंगापुर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन पंच तीर्थ बालाजी से रहेगा। भारतीय नव वर्ष के आयोजन को भव्यता पूर्ण मनाने के लिए अग्रसेन भवन में नव वर्ष आयोजन समिति की बैठक रखी गई जिसमें नगर के सभी सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल के पदाधिकारी और विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें यह तय किया गया कि इस बार गंगापुर नगर में ऐतिहासिक नव वर्ष मनाया जाएगा। जिसके तहत सुबह 5:00 बजे मंगरी पर ढोल नगाड़े शंख बजाकर और आतिशबाजी कर नव वर्ष का स्वागत होगा। उसके पश्चात ढोल का वादन गली मोहल्ले में किया जाएगा । नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के प्रमुख स्थानो पर रंगोली सजाई जाएगी और दीपदान किया जाएगा । साथ ही पूर्व संध्या पर भूतबावजी के यहां पर विशाल भारत माता की आरती और देशभक्ति गीतों का आयोजन किया जाएगा । नव वर्ष 30 मार्च को प्रातः 8 बजे से पंच तीर्थ बालाजी से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई विजय स्पोर्ट्स क्लब के यहां समापन किया जाएगा। जिसमें महिलाओं द्वारा कलश यात्रा भी रहेगी । विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाजों द्वारा अपने महापुरुषों की झांकियां बनाई जाएगी । शोभायात्रा में जीवंत महापुरुषों की झांकियां भी रहेगी । स्वागत द्वार और स्वागत होल्डिंग लगाने की व्यवस्था भी तय की गई । भारतीय नववर्ष को भव्यता पूर्ण मनाने के लिए अलग-अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप गई। बैठक में अरविंद चौधरी , अभिषेक मंडोवरा, गोपाल दाधीच सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।