भीलवाड़ा । आसींद थाना पुलिस ओर साइबर सेल ने गंगापुर थाने के एनडीपीए एक्ट में वांछित 5000 रु के ईनामी बदमाश को धर दबोचा है । आरोपित मदन लाल जाट निवासी भीमदगढ़ थाना राशमी चित्तौड़गढ़ को उसके गांव से गिरफ्तार किया । आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया की आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का एक मामला 2024 में दर्ज हुआ था वही आरोपित राजस्थान, गुजरात में अलग अलग जगह पर पहचान छुपाकर फरारी काट रहा था । आरोपित के गांव में होने की भनक लगने पर पुलिस ओर साइबर सेल ने समन्वय स्थापित कर आरोपित के घर को पहले घेरा उसने जब टीम को देखा तो भागने का प्रयास किया और लोहे के चद्दर वाले शेड से नीचे कूद गया जिससे उसके दाएं पैर में लग गई जिससे वह घायल हो गया । टीम ने डिटेन कर उसका मेडिकल मुआयना करवाया । आरोपित पिछले डेढ़ साल से अपने रिश्तेदारों से दूर रहकर फरारी काट रहा था । आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उस पर 5000 का ईनाम एसपी ने घोषित किया था । इस मामले में पूर्व में पन्नालाल भील और दिनेश जाट को गिरफ्तार किया था। टीम में आसींद थाना लरभरी के अतिरिक्त साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक आशीष मिश्रा, आसींद थाना सहायक उप निरीक्षक हरिशचंद, साइबर सेल कांस्टेबल राधेश्याम का विशेष योगदान रहा, आसींद थाना कांस्टेबल मूलसिंह, महेंद्र सिंह और सुरेंद्र कुमार शामिल थे ।