Homeभीलवाड़ाअग्रवाल समाज के दो दिवसीय गणगौर मेले की शुरुआत

अग्रवाल समाज के दो दिवसीय गणगौर मेले की शुरुआत

अग्रवाल समाज के दो दिवसीय गणगौर मेले की शुरुआत

महिलाओं ने सजाए गणगौर के टोपले, गणगौर की सखियां ग्रुप रहा प्रथम

अग्रवाल महिला मंडल व अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा मेला अग्रवाल उत्सव भवन में हो रहा आयोजित

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल/अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वाधान में अग्रवाल महिला मंडल व अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा अग्रवाल उत्सव भवन में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय गणगौर मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री तथा लोकसभा प्रत्याशी दोमोदर अग्रवाल ने बनवारी लाल मुरारका, जिला अग्रवाल सम्मेलन अध्यक्ष संजय निमोदिया, सचिव रितु नागौरी, पश्चिमी राजस्थान युवा अग्रवाल सम्मेलन अध्यक्ष अमित नागौरी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, नीरज हिम्मतरामका की उपस्थिति में किया। महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका निमोदिया सचिव रितु नागौरी ने बताया कि इस आयोजन में महिलाओं द्वारा विभिन्न तरह के हैंडीक्राफ्ट, कपड़ों, डिजाइनर बैग्स, रेजिन आर्ट से बने सामान, घरेलू सामान व खानपान इत्यादि की लगभग 60 स्टॉल्स लगा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी की जा रही है। दोपहर में गणगौर माता का टोपला सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे महिलाओं ने ईसर गणगौर की मूर्तियों को बांस के टॉपलो में सुंदर व कलात्मक रूप से सुसज्जित किया। इस प्रतियोगिता में गणगौर की सखियां ग्रुप प्रथम रहा। द्वितीय स्थान पर नखराली गणगौर ग्रुप रहा। ईसरजी की सख्या ग्रुप में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिसेज गणगौर प्रतियोगिता में स्वाति अग्रवाल प्रथम, नीतू अग्रवाल द्वितीय तथा रितु अग्रवाल तृतीय रही। लोकगीतों की थीम पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में अलबेली सखियां ग्रुप ने प्रथम, बरसानी सखियां ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संचालन में रेणु चैधरी, सपना अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, गुणमाला अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES