पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में मकर संक्राति के पुण्य काल के उपलक्ष्य में सोमवार की शाम गणगौर घाट पर पुष्कर सरोवर की महाआरती का आयोजन किया गया।
श्री तीर्थ गुरू कृपा महाआरती संघ के बैनर तले जोगणिया धाम के उपासक भंवरलाल वर्मा, एडवोकेट प्रशांत वर्मा की ओर से मकर सक्रांति के पुण्य काल के उपलक्ष्य में सोमवार की शाम सरोवर की महाआरती तीर्थ पुरोहित पं. राहुल पाराशर की। संघ के प्रवक्ता इन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि महाआरती से पूर्व यजमान परिवार द्वारा पं. कैलाशनाथ दाधीच के आचार्यत्व में पवित्र सरोवर का दुग्धाभिषेक एवं पूजन किया गया। बताया गया है कि महाआरती के बाद घाट के बाहर पौष बड़ा महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें तीर्थ राज पुष्कर के पौष बड़े का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।