पर्व को लेकर महिलाओं एवं कुवांरी कन्याओं में दिख रहा भारी उत्साह
पावटा, स्मार्ट हलचल/गणगौर माता की सवारी को लेकर कस्बे में तैयारियां पूर्ण कर ली गई। है आज सांयकाल कस्बे स्थित ठाकुरों की हवेली से गाजे बाजे के साथ ईसर एवं गणगौर शाही सवारी निकाली जायेगी। गणगौर पर्व को लेकर ठाकुरों की हवेली से लेकर कस्बे के बाजार को तोरण द्वार लगाकर सजाया गया है। गौरतलब है कि होली दहन के दूसरे दिन प्रारम्भ हुए गणगौर पूजन का यह उत्सव आज गणगौर की शाही सवारी निकलने साथ समपन होगा। विवाहित महिलाऐं अपने पति की लम्बी उम्र एवं कुवांरी कन्याऐं श्रेष्ठ वर की कामना में 16 दिन तक गणगौर की विशेष पूजा अर्चना करती है एवं व्रत रखती है। गणगौर पूजा कर रही प्रीति शर्मा, भावना सैन आदि लडकियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गणगौर का पर्व हर महिला के लिए विशेष महत्व रखता है। कुंवारी कन्या एवं महिलाऐं गण के रुप में भगवान शिव एवं गौर के रूप में माता पार्वती विशेष पूजा करते हुए उनसे कामना करती है। 16 दिन बराबर पूजा करते हुए कुंवारी कन्याओं एवं नवविवाहित महिलाओं ने रविवार को आखिरी बार बगीचों में जाकर फूल, दूर्वा,जल एकत्रित किया तथा गणगौर के महापर्व की तैयारियों में लग गई।ठाकुर जयसिंह शेखावत, विकास सिंह, अजीत सिंह आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि गणगौर सवारी को लेकर सभी तैयरियाॅ पूर्ण कर ली गई है। सायंकाल करीब 4.30 बजे कस्बे वार्ड 15 स्थित ठाकुरों की हवेली से शाही लवाजमें के साथ गणगौर माता की मुख्य सवारी निकाली जायेगी। जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए होली चौक तक जाकर पुनः ठाकुरों की हवेली पहुँच कर विसर्जित होगी।