Homeभीलवाड़ापीपलूंद मे महिलाओं और युवक्तियों ने धूमधाम से मनाया गणगौर का पर्व,...

पीपलूंद मे महिलाओं और युवक्तियों ने धूमधाम से मनाया गणगौर का पर्व, शिव पार्वती के रूप में की गणगौर की पूजा

पीपलूंद मे महिलाओं और युवक्तियों ने धूमधाम से मनाया गणगौर का पर्व, शिव पार्वती के रूप में की गणगौर की पूजा

अखंड सुहाग और मनपसंद वर एवं सौभाग्य व परिवार में सुख समृद्धि व खुशहाली की कामनाएं की

 दुर्गेश रेगर पीपलूंद

पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। शाहपुरा जिले में स्थित जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के गांवों और कस्बों में चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि गुरुवार को अलसुबह से ही महिलाओं और युवक्तियों ने सज धज कर ईसर गणगौर के गीत गाती हुई शुभ मुहूर्त मे भगवान शिव और माता पार्वती के रूप में गणगौर की पूजा की गई। गणगौर के पर्व को लेकर महिलाओं और युवक्तियों में काफी उत्साह देखा गया। एवं शादीशुदा महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए और कुंवारी युवक्तियों ने मनपसंद जीवन साथी व अच्छे वर की कामना के लिए गणगौर अखंड व्रत उपवास करती है। तथा भगवान शिव और माता पार्वती को ईसर गणगौर के रूप में पूजन करती है। जहां पर महिलाओं और युवक्तियों ने गणगौर की पूजा करके अपने घर परिवार में सुख समृद्धि व खुशहाली की कामनाएँ की गणगौर
राजस्थान का सबसे प्रमुख लोक त्यौहार है। गणगौर का पर्व आस्था प्रेम और परिवारिक सौहार्द का सबसे बड़ा उत्सव का पर्व माना जाता है। इस गणगौर के पर्व पर महिलाओं और युवतियों ने ईसर गणगौर के गीत गाए और पारंपरिक कथाएं और कहानियां सुनी।

इस दौरान विनीता शर्मा, हेमा लखारा, लीला रेगर, प्रियंका शर्मा, मोना शर्मा, पार्वती गौड, सीमा देवी, मधु पारीक, कौशल्या पारीक, दुर्गा पारिक, प्रियांशी पारीक, पुष्पा बसेर, लाड बसेर, मंजू सेन, ललिता पारीक, प्राची पारीक, रश्मि पारीक, कुसुम लता पारिक, शिवानी पारीक चांद डाड, शाहिद इत्यादि महिलाएं मौजूद रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES