भीलवाड़ा । जिले के आसींद थाना क्षेत्र के गांगलास गांव में चोरों ने सोमवार मंगलवार मध्य रात्रि को जमकर धमाचौकड़ी मचाई और एक साथ आधा दर्जन घर और दुकानों को निशाना बनाया और ताला तोड़कर लाखो रु के जेवरात नकदी और अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गए । इस दौरान चोरों के साथ आमना सामना होने पर एक ग्रामीण भी गंभीर रूप से घायल हो गया । मिली जानकारी के अनुसार कस्बे में चोरों ने हगामी देवी के मकान, पूरण दास के घर और भंवरलाल शर्मा की दुकान सहित अन्य स्थानों को चोरों ने निशाना बनाया । हगामी देवी के यहां से चोर नकदी चुरा कर ले गए जबकी पुराण दास के यहां चोर कुछ ले जाने में असफल रहे । खिड़की तोड़ने का प्रयास किया लेकिन तोड़ नही पाए । इसी प्रकार भंवर लाल की दुकान से चोर घड़ी, पांच हजार नकद और गुल्लक लेकर भाग निकले । वही चोरों को पकड़ने के लिए घीसा लाल ने काफी संघर्ष किया और इस बीच वह गंभीर रूप से घायल हो गए चोरों का पीछा किया लेकिन चोर भाग निकले । घीसा लाल की सोने की मुरकिया और मांडलिया काटकर ले गए और घीसालाल पर हथियार से हमला भी किया । इसके अलावा चोरों ने अन्य स्थानों को भी अपनी रडार पर लिया । गांव में हुई इस तरह की वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और आक्रोश भी पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की ग्रामीणों ने मांग की है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।













