पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में युवती के साथ गैंगरेप और ब्लैकमेल मामले में पुलिस ने अब तक एक युवती सहित कुल 9 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को मुख्य आरोपी अशरफ अली और सनवीर मोहम्मद और शाहीन उर्फ जेसलीन सहित सभी 9 आरोपियों को न्यायाधीश के समक्ष पेश उनके निवास स्थान पर पेश किया गया हैं।जहां से उन्हें न्यायालय के आदेश कर जेल भेज दिया गया। इस दौरान सीओ सिटी मनीष बडगूजर के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा और पुलिस घेरे में आरोपियों को कोतवाली थाने से न्यायाधीश आवास पर लाया गया और न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया । कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेप पीडिता युवती ने दो मार्च को कोतवाली में रिपोर्ट दी कि मार्च 2024 में उसके साथ अशरफ लाला व उसके दोस्त सनवीर ने अपने परिचित शाहरूख खान उर्फ बबलू रंगरेज के बड़ला चौराहे स्थित चस्का कैफे पर बबलू रंगरेज द्वारा दिये गये नशीले पदार्थ को पिलाने व डरा धमकाकर अलग अलग समय पर उसके साथ बलात्कार किया। इन दोनों के दोस्त बबलू, आमिर, सोयम, फैजान, शोयब, खालिद, साईन भी अपराध में संलिप्त है। इस रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया। डीएसपी सिटी मनीष बडगुजर ने मामले की जांच करते हुये अशरफ अली, शाहरुख उर्फ बबलू, आमिर, सोयम, सनवीर, फैजान, सोहेब, खालिद को पहले, जबकि साहिन मंसूरी उर्फ जैसलीन को एक दिन पहले गिरफ्तार किया था। आरोपित साहिन मंसूरी से पुलिस ने गुरुवार को चस्का रेस्टोरेंट स्थित घटनास्थल की मौका तस्दीक करवाई, जहां साहिन ने पीडिता को बुलाया था। उधर, साहिन व रिमांड अवधि खत्म होने पर आठ अन्य आरोपितों का गुरुवार को न्यायाधीश के समक्ष उनके घर पर पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। वही मामलें की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया है जिसका नेतृत्व आरपीएस अदिति चौधरी करेंगी ।