Homeझुंझुनूगैंगस्टरों का 'रविवार' खराब: सूरज उगने से पहले AGTF और झुंझुनूं पुलिस...

गैंगस्टरों का ‘रविवार’ खराब: सूरज उगने से पहले AGTF और झुंझुनूं पुलिस की फौज ने उड़ा दिए होश

झुंझुनूं: झुंझुनूं जिले में रविवार तड़के पुलिस की सख्त कार्रवाई से हार्डकोर अपराधियों में हड़कंप मच गया। सुबह 4 बजे एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) जयपुर और झुंझुनूं पुलिस की संयुक्त टीमों ने जिले के 15 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किए, वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कई अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

12 विशेष पुलिस टीमें तैनात
यह ऑपरेशन अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (AGTF) एम.एन. दिनेश एवं जयपुर रेंज आईजी एच.जी. राघवेंद्र सुहासा के निर्देश पर अंजाम दिया गया। झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने और आमजन में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाने के लिए 12 विशेष पुलिस टीमें तैनात की गईं।

AGTF के साथ उतरे 200 से अधिक जवान
संयुक्त अभियान में AGTF के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, ERT कमांडो सहित करीब 200 पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस टीमों ने पिलानी, सूरजगढ़, खेतड़ी, खेतड़ी नगर, बबाई और मेहाड़ा थाना क्षेत्रों में सक्रिय बदमाशों के ठिकानों को चारों ओर से घेरकर तलाशी ली।

खेतड़ी क्षेत्र से हथियार बरामद
खेतड़ी थाना क्षेत्र में हार्डकोर अपराधी अनिल उर्फ सुनील निवासी चिरानी के भाई विक्रम गुर्जर के पास से पिस्टल के 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वहीं, हार्डकोर अपराधी संजय उर्फ बच्चीया के भाई निखलेश को एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

संदिग्धों पर कसा शिकंजा
सूरजगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने सक्रिय अपराधी श्रवण भालोठिया सहित उसके घर में मौजूद तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया। इसके अलावा वांछित अपराधी नितिन भड़िया के घर पर भी दबिश दी गई, हालांकि वह मौके से फरार मिला। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ इस तरह के कड़े अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES