भीलवाड़ा । कोतवाली थाना पुलिस ने गैंगरेप पीड़िता को कोर्ट में बयान बदलने के लिए मारपीट कर धमकाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पीड़िता के भाई ने आरोपियों से प्रलोभन प्राप्त कर न्यायालय में बयान बदलने का दबाव बनाया था । गैंगरेप पीड़िता द्वारा पूर्व में कोतवाली में दर्ज करवाए गए मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था। पुलिस ने इस मामले में अब आरोपी जितेन्द्र उर्फ बिट्टू हरदासानी व नवीन सबनानी को किया गिरफ्तार है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी पारस जैन के निर्देशन मे और सज्जन सिंह राठौड वृत्ताधिकारी वृत शहर के निकटतम सुपरविजन में घटना की वास्तविकता का पता लगाने व
आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये कोतवाल शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया । पुलिस ने बताया की दिनांक 17.12.2025 को थाना कोतवाली में एक रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसमे की प्रार्थिया ने थाना कोतवाली मेें अशरफ, साईना उर्फ जेसलीन, शाहरूख उर्फ बबलू, आमीर, सोयम, सानवीर, फैजान, सोयब, खालिद के विरूद्ध मामला संख्या 83/2025 थाना सिटी कोतवाली भीलवाड़ा अपराध अन्तर्गत धारा 70, 64, 75, 351 बी. एन. एस. 2023 में दर्ज करवाया जिसमें पुलिस ने कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया एवं चालान न्यायालय में पेश किया। चालान पेश होने केे बाद से ही प्रार्थिया का भाई जितेन्द्र हरदासानी जो नवीन सबनानी व रमेश सबनानी निवासी नाथद्वारा सराय भीलवाडा के साथ मिलकर उसके साथ हर रोज कोर्ट में बयान बदलवाने के लिये मारपीट करता है तथा नवीन सबनानी ने उससे खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिये तथा प्रार्थिय को धमकियां देकर कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ बयान बदलने का दबाव बना रहे है। उक्त रिपोर्ट पर प्राथमिकी दर्ज कर तफतीश शुरू की गई। गठित टीम द्वारा कडी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए सूचना के आधार पर घटना की वास्तविकता का पता लगाकर नामजद आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तारी के लिए लगातार पीछा कर जितेन्द्र हरदासानी व नवीन सबनानी को गिरफ्तार कर लिया । गठित पुलिस टीम कोतवाल शिवराज गुर्जर, अशोक सोनी एएसआई, सत्यकाम सिंह एएसआई, पिंकी कुमारी हैड कांस्टेबल, संजय कुमार कांस्टेबल, हंसराज शामिल थे ।


