गंगापुर – कस्बे में समुदाय विशेष की बालिका का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने व आरोपियों का खुला सहयोग करने वाले सिपाही गोपाल जाट के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर मुस्लिम समाज गंगापुर के द्वारा जिला कलेक्टर के नाम गंगापुर उपखंड अधिकारी को व भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा रोशन पटेल को ज्ञापन दिया गया। गंगापुर अंजुमन गौसिया कमेटी के सेक्रेटरी शरीफ बिसायति ने बताया कि कस्बे से समाज की एक बालिका को दिनांक 5 फरवरी को चार-पांच आरोपियों ने मिलकर अपहरण किया और उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता के द्वारा 4 नामजद आरोपियों के विरुद्धि रिपोर्ट गंगापुर थाने में दर्ज करवाने के बावजूद 15 दिन के बाद भी गंगापुर पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। वही ऐसी दरिंदगी की घटना के बाद गंगापुर थाने में तैनात सिपाही गोपाल जाट ने आरोपियों का खुला सहयोग किया। मामले कोे दबाने के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया गया। जिसके कारण आज भी शेष आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को धमकियां दे रहे हैं। शेष नामजद आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने व ऐसी दरिंदगी की घटना मैं आरोपियों का सहयोग देने वाले पुलिस कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम गंगापुर उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह को ज्ञापन दिया गया। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा रोशन पटेल को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मुस्लिम समाज द्वारा दोनों मांगों पर 3 दिन में कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन के दौरान सलीम अंसारी, इरफान नयारगर, अयूब खान, इरफान अंसारी, संजू पठान, युसूफ शाह, हनीफ मोहम्मद सहित समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।