Homeराजस्थानकोटा-बूंदीगणिनी आर्यिका 105 विशुद्धमति माताजी का 77वां अवतरण महोत्सव का अयोजन 19—20...

गणिनी आर्यिका 105 विशुद्धमति माताजी का 77वां अवतरण महोत्सव का अयोजन 19—20 जनवरी

77 जोड़ों के साथ श्री आदिनाथ मंडल विधान, गुरु मां के जन्मोत्सव की भव्य तैयारी
आदिनाथ भगवान का विधान, 77 दीपकों से महाआरती होगी आकर्षण का केंद्र

कोटा।स्मार्ट हलचल| धर्मप्रभावना और आत्मशुद्धि के पुण्य पर्व के रूप में गणिनी आर्यिका श्री 105 विशुद्धमति माताजी का 77वां अवतरण महोत्सव 19 एवं 20 जनवरी को तलवंडी जैन मंदिर परिसर में श्रद्धा, साधना और भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिनशासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए भव्य धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इस आायोजन में शामिल होने राजस्थान के विभिन्न प्रांतो सहित मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश से भी श्रावक कोटा पहुंच रहे है।
महामंत्री प्रकाश सामरिया ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में 19 जनवरी को दोपहर तलवंडी धर्मशाला परिसर में 77 जोड़ों द्वारा भगवान श्री आदिनाथ का श्री आदिनाथ मंडल विधान संपन्न होगा। सायंकाल सौधर्म इंद्र परिवार द्वारा 77 दीपकों के महाथाल से भव्य महाआरती की जाएगी। रात्रि में भजन संध्या आयोजित होगी तथा प्रातः लगभग 4.30 बजे गुरु मां का विशेष आशीर्वाद भक्तजनों को प्राप्त होगा। प्रचार मंत्री राजकुमार लुहाडिया ने बताया कि 20 जनवरी को प्रातःकाल गुरु मां की पूजन एवं विशेष आराधना का आयोजन होगा, जिसमें कोटा सहित बाहर से आए श्रद्धालु एवं महिला मंडल भाग लेंगे। इसी दिन दोपहर 12.15 बजे तलवंडी से सत्यार्थ भवन, जवाहर नगर तक माताजी ससंघ का भव्य विहार निकाला जाएगा, जहां अवतरण समारोह श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न होगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक पहाड़िया ने बताया कि इस अवसर पर आर्यिका श्री 105 विभाश्री माताजी ससंघ सहित अनेक त्यागी व्रती संतों का सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम में 77 इंद्र-इंद्राणी जोड़े धर्मप्रभावना में सहभागी बनेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES