Homeभीलवाड़ाकोटड़ी पुलिस, डीएसटी टीम व साईबर सैल की तकनीकी से कार से...

कोटड़ी पुलिस, डीएसटी टीम व साईबर सैल की तकनीकी से कार से 126.500 किलोग्राम गांजा सहित कार जब्त

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम की सूचना और साइबर सेल की तकनीक के चलते एक कार से 126 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा को बरामद किया । कोटड़ी थाना पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव व सीओ सदर माधव उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य व कोटड़ी पुलिस उपाधीक्षक रविन्द्र कुमार के निर्देशन व कोटड़ी थानाप्रभारी महावीर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम की सूचना व साईबर सैल की तकनीकी के आधार पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कार से 126.500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया । कल 15 सितंबर को महावीर प्रसाद थानाधिकारी को साईबर सैल की तकनीकी व जिला स्पेशल टीम के दीवान अशोक कुमार की सूचना पर मंशा गांव में सामने से आयी एक क्रेटा कार के चालक ने पुलिस टीम व डीएसटी टीम के द्वारा पीछा करने पर कार चालक ने कार को मंशा गांव के जंगल में भगाकर ले जाकर कार को जंगल में खड़ी कर भाग जाने के बाद क्रेटा कार की तलाशी में कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा 126.500 किलोग्राम जब्त किया गया । पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त केटा कार को जब्त किया गया । इस एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान सुरेश चन्द पुनि एसएचओ शाहपुरा को सौंपी गई ।

गठित टीम :- महावीर प्रसाद पुनि थानाधिकारी कोटड़ी, राजपाल सिंह उ.नि. प्रभारी डीएसटी टीम, आशीष कुमार मिश्रा सउनि साईबर सैल भीलवाडा, किशोर कुमार हैड कानि साईबर सैल, पिन्टू कुमार कानि साईबर सैल, अशोक कुमार हैड कानि डीएसटी टीम, गोपालराम कानि डीएसटी टीम, कन्हैया लाल कानि डीएसटी टीम, राकेश भण्डारी कानि डीएसटी टीम, कमल टांडी कानि डीएसटी टीम, शंकर लाल कानि डीएसटी टीम, मनीष कुमार कानि पुलिस थाना कोटडी, मनोहर कानि पुलिस थाना कोटडी, कुलदीप सिंह कानि. चालक पुलिस थाना कोटडी आदि शामिल हुई ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES