Homeभरतपुरगणपतसिंह हत्याकांड : न्याय के लिए दर - दर की ठोकरें खाता...

गणपतसिंह हत्याकांड : न्याय के लिए दर – दर की ठोकरें खाता पीड़ित परिवार अभी तक नहीं हुआ हत्या का खुलासा

पीड़ित ने केन्द्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की

जिला कलेक्ट्रेट के बार लगातार 15 दिन चला था धरना प्रदर्शन, मुख्य सचेतक गर्ग एव जिला पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर खत्म किया था धरना प्रदर्शन अभी तक नहीं हुई कोई ठोस कार्यवाही।

युनुस खान
जालोर /स्मार्ट हलचल/गणपतसिंह मांडोली हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर उनकी पत्नी भारती कंवर ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को एक मार्मिक पत्र लिखा है। समाजसेवी पूरणसिंह काबावत आकोली के अनुसार, भारती कंवर ने पत्र में उल्लेख किया है कि उनके पति की हत्या को पांच माह बीत चुके हैं, लेकिन राजस्थान पुलिस अब तक हत्यारों को पकड़ने में विफल रही है।

 

यह है मामला

रामसीन थाना अंतर्गत मंडोली निवासी गणपतसिंह अपने किराने की दुकान से 27 अगस्त 2024 को शाम को घर के लिए निकला था । काफी देर होने के बाद गणपतसिंह घर नहीं लौटा तो परिवार वाले ने खोज बीन की , खोज बीन करने के बाद भी गणपतसिंह का कुछ पता नहीं लगा तो उसके भाई कल्याणसिंह ने रामसीन थाने में गणपतसिंह की गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज करवाई । 28 अगस्त 2024 को सुबह सिकवाड़ा सरहद मार्ग पर गणपतसिंह की लावारिश हालत में शव मिला था ।

विधायक मंत्री को सौंपे ज्ञापन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई

पत्र में भारती कंवर ने लिखा कि इस हत्याकांड के खुलासे के लिए समाज के लोग, विभिन्न संगठनों और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने कई बार पुलिस अधिकारियों, विधायकों और मंत्रियों को ज्ञापन सौंपे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है और हत्यारों को पकड़ने में असमर्थ साबित हो रहा है।

केन्द्रीय मंत्री से लगाई गुहार सीबीआई से जांच कराने की मांग दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए दर – दर भटक रही

भारती कंवर ने गृह मंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि एक अबला क्षत्राणी, जो गुजरात की बेटी और राजस्थान की बहू है, अपने पति की हत्या के दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए दर-दर भटक रही है। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज, जो हमेशा न्याय के लिए खड़ा रहा है, आज खुद अन्याय का शिकार हो रहा है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि अगर राजस्थान पुलिस इस मामले को सुलझाने में सक्षम नहीं है, तो केंद्र सरकार को इसकी CBI जांच कराने की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि असली हत्यारों का पर्दाफाश हो सके।

15 दिन चला था धरना, फिर भी नहीं हुआ खुलासा मुख्य सचेतक गर्ग जल्द खुलासे होने का दिया था आश्वासन फिर भी नहीं हुई कोई ठोस कार्यवाही

भारती कंवर ने बताया कि इस हत्याकांड के विरोध में 36 समाजों के लोगों ने जालोर कलेक्ट्रेट के बाहर 15 दिनों तक धरना दिया, जिसके बाद विधानसभा के मुख्य सचेतक मंत्री जोगेश्वर गर्ग ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया था। लेकिन, आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि 27 अगस्त 2024 की रात करीब 8 बजे गणपतसिंह मांडोली अपनी किराना दुकान से 10 मिनट में लौटने की बात कहकर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। 28 अगस्त की सुबह उनकी लाश मांडोली-सिंकवाड़ा मार्ग पर मिली, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।

हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने रामसीन थाने का किया था घेराव

हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर रामसीन थाने का घेराव भी किया था, तब पुलिस ने 10 दिनों में खुलासा करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपकर 7 दिन की डेडलाइन दी गई, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री को भी भेजा पत्र

भारती कंवर ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी पत्र लिखा, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। गृह मंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए भारती कंवर ने कहा कि यदि राजस्थान सरकार इस मामले में निष्क्रिय बनी रही, तो जनता का आक्रोश और बढ़ेगा। उन्होंने गृह मंत्री से सीबीआई जांच की अनुशंसा करने का अनुरोध किया, ताकि उनके पति के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा मिल सके।

इनका कहना है

मेरे की हत्या हुए पांच माह बीत चुके है हमने विधायक मंत्री को ज्ञापन सौंपे, रामसीन थाने का घेराव किया और जिला कलेक्ट्रेट के बाहर 36 कौम द्वारा न्याय के लिए धरना भी दिया लेकिन अभी तक हत्यारे खुले आम गुम रहे है अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की मेने देश के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है ।

– भारती कंवर मृतक की पत्नी

हत्या के दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए दर-दर भटक रहे है क्षत्रिय समाज, जो हमेशा न्याय के लिए खड़ा रहा है, आज खुद अन्याय का शिकार हो रहा है। राजस्थान पुलिस इस मामले को सुलझाने में सक्षम नहीं है, तो केंद्र सरकार को इसकी सीबीआई जांच करावे।

– कल्याणसिंह मृतक का भाई

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES