राम प्रसाद माली
स्मार्ट हलचल/गणेश चतुर्थी अवसर पर आज तीसरे दिन सोमवार को गंगापुर में गणपति विसर्जन कार्यक्रम आयोजित हुआ शहर में अनेक स्थानों पर गणपति स्थापना की गई थी जिनका विशाल जुलूस निकालकर विसर्जन किया गया जुलूस के दौरान लादू लाल पितलिया और प्रशासन हाय- हाय के नारे लगाए गए मामला जब बिगड़ तब पुलिस ने शोभायात्रा के दौरान बज रहे डीजे को बंद कर पुलिस चौकी में ले गए भूत बाबूजी मंदिर के पास सैकड़ो की संख्या में युवा एकत्रित हो गए आम रास्ता बंद कर दिया युवाओं ने प्रशासन का विरोध किया और विधायक लादू लाल पीतलिया और गंगापुर पुलिस हाय हाय के नारे लगाए मौके पर पहुंचे ci ने डीजे को पुनः चालू करने के आदेश दिए तब जाकर मामला शांत हुआ