चित्तौड़गढ़।स्मार्ट हलचल|रिद्धि सिद्धि गरबा मंडल पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे मीणा मोहल्ला में गरबा स्थल के आठवें दिन गणेश प्रतिमा की पूजा के बाद मुख्य अतिथि नगर परिषद् आयुक्त जितेंद्र मीणा एवं विशिष्ट अतिथि आचार्य श्री तुलसी फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ढीलीवाल मंचासीन रहें। आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवराज मीणा, रितेश कुमावत, अभियंता अनिल सुखवाल, भरत कुमावत, गोपाल सोनी, विक्रम सिंह घटियाली ने उपरना पहनाकर समिति की ओर से अतिथियों का स्वागत किया।
संचालन कपिल शर्मा द्वारा किया गया।
मंडल द्वारा बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सभी बच्चों को दस दिन में गणपति मंत्र, गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र जैसी पांच वैदिक मंत्रों को कठस्थ करने का टास्क दिया गया। कार्यक्रम समापन के समय मंत्रों का उच्चारण करने वाले बच्चों को सम्मानित कर पुरुस्कृत किया जाएगा।
आयोजन में रतन मीणा, उत्पल कुमावत, रोहित मीणा, नवीन मीणा, यशवंत मीणा, नितेश मीणा, विजय मीणा, आशुतोष रावत, किशोर मीणा, लोकेश खटीक, जसवंत मीणा, सोनू मीणा, राकेश साहू, कमलेश मीणा आदि कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है।