स्मार्ट हलचल,बूंदी। सर्व ब्राह्मण महासभा समिति संबद्धता राजस्थान ब्राह्मण महासभा बूंदी के तत्वधान में मंशापूर्ण गणेश मंदिर मे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत गणपति पुजन अर्चना करवाई। जिला मंत्री राजेन्द्र भारद्वाज, पीयूष शर्मा ने बताया की 22 अप्रेल अक्षय तृतीया पर होने वाली परशुराम जयंती पर सप्त दिवसीय कार्यक्रम 15 अप्रेल को विनायक स्थापना कर प्रारम्भ होंगे।
15 से 22 अप्रेल तक होने वाले सप्त दिवसीय कार्यक्रम में रक्तदान,बटुक यज्ञोपवित संस्कार, खेल-कूद प्रतियोगिता, विशाल वाहन रेली-भव्य शोभायात्रा सहित विभिन्न आयोजन सम्मलित है। जिलाध्यक्ष मिथिलेश दाधीच एवं आयोजक समिति के सदस्य अवधेश शर्मा राजेश शर्मा , राजेन्द्र शर्मा बैंक ,धनंजय शर्मा ,राजेश चतुर्वेदी नूतन तिवारी अशोक दाधीच,संजय पांडे ,स्वप्नेश शर्मा नवीन चतुर्वेदी केशव त्रिवेदी , सुनित शर्मा अरुणा चतुर्वेदी, अनिता शर्मा, कुसुम शर्मा ने पूजन कर उक्त कार्यक्रम में समाजबंधुओं से बढ़ चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। प्रेस को यह जानकारी प्रवक्ता नूतन तिवारी ने दी।