भीलवाड़ा – शहर की हर गली मोहल्ले में गणपति बप्पा की विशालकाय मूर्तिया विराजित हुई और गरबा महोत्सव के आयोजन किए गए और हर साल की तरह इस बार भी गणपति महोत्सव के आयोजनों में धूम मची और गरबा के डांडियों की आवाज प्रत्येक व्यक्ति के कानों में अभी तक गूंज रही है । इसी प्रकार गायत्री नगर में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में बुधवार को गणपति बप्पा की महाआरती के बाद 56 भोग लगाया गया जिसमें मिठाइयां नमकीन और फलों जैसे कई व्यंजनों का चढ़ावा चढ़ाया गया और गुरुवार अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा को लापसी का भोग लगा कर 10 दिवसीय महोत्सव की पूर्णाहुति कर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाल कर मानसरोवर झील में विसर्जन कर विदाई दी। आयोजक श्री श्याम मित्र मंडल समिति ने बताया की प्रत्येक वर्ष हम गणपति बप्पा को लेकर आते है और अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को विदाई देते है इस महोत्सव के दौरान कई विभिन्न प्रकार के खेल मनोरंजन, सांस्कृतिक नृत्य और 56 भोग , भजन संध्या , सुंदरकांड पाठ, आदि कार्यक्रम करते है ।