भीलवाड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के बालकों का शिशु पथ संचलन, आजाद चौक से प्रारंभ होते हुए नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए पुन: आजाद चौक पर ही सम्पन्न हुआ जो शहर के मुख्य बाजारों से होता हुआ निकला। संचलन में नन्हे मुन्नों के कदमताल व गणवेश को देखकर आम नागरिक भारत के सुनहरे भविष्य व विकसित भविष्य को दुनिया में मजबूती की ओर अग्रसर होते हुए देख रहा था । शिशु पथ संचलन का आमजन के साथ भाजपा के वर्तमान/ पूर्व पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने उद्घोष के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए आने वाले भारत के भविष्य का स्वागत अभिनंदन किया । जगह जगह संचलन का भव्य स्वागत हुआ । पथ संचलन में नन्हे स्वयं सेवकों को देख हर कोई हतप्रभ था । सैकड़ों के संख्या में नन्हे बच्चे संचलन में मौजूद थे संचलन काफी लंबा था जो दूर दूर तक नही दिखाई दे रहा था । इस दौरान लोगो ने पुष्प वर्षा करते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम जय श्री राम, राणा की जय जय शिवा की जय जय, उद्घोष के साथ शिशु पथ संचलन का भाव भीना स्वागत अभिनंदन किया।