Homeभीलवाड़ागांवों में अधूरे विकास कार्य जल्द होंगे पूरे, 15 सितंबर तक मांगी...

गांवों में अधूरे विकास कार्य जल्द होंगे पूरे, 15 सितंबर तक मांगी रिपोर्ट

बनेड़ा पंचायत समिति में समीक्षा बैठक, अफसरों को मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश

रायला (लकी शर्मा)। बनेड़ा पंचायत समिति में विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर अहम बैठक आयोजित हुई।

विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया की अध्यक्षता में सहायक अभियंताओं और तकनीकी सहायकों को स्पष्ट निर्देश दिए की गांवों में चल रहे अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें और उसकी रिपोर्ट 15 सितंबर तक जमा कराएं।

बैठक में साफ कहा गया कि जिन पंचायतों में सड़कों, नालियों, तालाबों, खेल मैदानों और सार्वजनिक भवनों के निर्माण अधूरे हैं, वहां मौके पर जाकर फोटो समेत रिपोर्ट तैयार की जाए। सभी अधिकारी 11 अगस्त तक अपडेटेड फोटोग्राफ कार्यालय में जमा कराएं।

*ग्रामीणों को जल्द दिखेगा विकास का असर*
कई पंचायतों में काम अधूरे हैं या फिर सामग्री की आपूर्ति नहीं हुई है। अब इन सभी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। एमएमएस पोर्टल पर कार्यों की फीडिंग समय-समय पर अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए।

हर योजना पर रखी जाएगी नजर
बैठक में पीएम आवास योजना, मनरेगा, जल जीवन मिशन, एसबीएम, पीएमजीएसवाई, पीएमएफएमई जैसी योजनाओं की भी समीक्षा की गई। जिन पंचायतों में इन योजनाओं के तहत कार्य अधूरे हैं, वहां उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

*स्वच्छ भारत मिशन और ई-श्रम कार्ड भी एजेंडे में शामिल*
सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कार्य और सीएससी के माध्यम से ई-श्रम कार्ड बनाने का कार्य भी शुरू करने को कहा गया है। अधिकारी हर कार्य की मॉनिटरिंग करें और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो, यह सुनिश्चित करें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES