– आयोजन को लेकर लक्ष्मीनारायण युवा परिषद एवं परशुराम गरबा मण्डल की बैठक सम्पन्न
– अलग-अलग समितियों बनाकर कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी
उदयपुर 30 सितम्बर। स्मार्ट हलचल/शहर के पुरोहितों की मादड़ी स्थित रोड नंबर 4 दुदा जी का देवरा पर श्री लक्ष्मी नारायण युवा परिषद एवं परशुराम गरबा मंडल उदयपुर की ओर से आयोजित नव दिवसीय शारदीय नवरात्रि की तैयारियां को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्थापक हीरालाल गोकलावत एवं अध्यक्ष झमकलाल धूलावत ने की। परिषद के संस्थापक हीरालाल गोकलावत एवं परशुराम गरबा मंडल के प्रेम शंकर रोडदा ने बताया की समस्त औदिच्य समाज का सामूहिक गरबे का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर अलग-अलग समितियां बनाकर सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जो अपने-अपने कार्यों को मूर्त रूप देने में जुटे हुए। आयोजन में पाण्डाल समिति, लाईटिंग समिति, प्रसाद समिति, कार्ड वितरण समिति सहित कई समितियों के संयोजक अपने कार्यों में जुट गए है। सांस्कृतिक मंत्री हितेश व्यास ने बताया कि नो दिनों तक अलग-अलग पारम्परिक वेशभूषा में औदिच्य समाज की माता-बहिनें गरबा नत्य करेंगी। वही बच्चों के लिए नो ही दिनों तक अलग-अलग खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। नव दिवसीय शारदीय नवरात्रि की बैठक में पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल पतावत, नारायण हीरावत, छगनलाल डूंगावत, डालचंद बोरीवाला, कैलाश डूंगावत, प्रकाश हीरावत, मांगीलाल पतावत, जितेन्द्र गोन्दावत, धर्मेन्द्र गोन्दावत, हितेश व्यास, ललित जीवावत, भूपेश डूंगावत, अनिश डूंगावत, विराट डूंगावत, सौरभ पतावत सहित लक्ष्मीनारायण युवा परिषद एवं परशुराम गरबा मण्डल के सदस्य मौजूद रहे।