भीलवाड़ा 28 सितंबर /स्मार्ट हलचल|हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कुमुद बिहार परिवार के सभी सदस्यों ने माता की आराधना के साथ तीन दिवसीय गरबा नृत्य का आयोजन किया । माँ का दरबार विशेष रूप से सजाया गया था ।
कुमुद बिहार के सभी पुरुष ,महिलाओं एवं बच्चों ने गरबा नृत्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं का पारम्परिक पहनावा बहुत ही सुंदर और मनमोहक था । उनका गरबा नृत्य भी देखते ही बनता था । बच्चों द्वारा प्रस्तुति मन मोहित कर रही थी ।महिलाओं एवं पुरुषों की एक साथ प्रस्तुति अविस्मरणीय रही ।
जगदीश अग्रवाल एवं प्रकाश छाबड़ा के नेतृत्व में श्री गणपत चोपड़ा, महेश मोदानी, सुरेश माहेश्वरी, अजय लोहिया, बलवंतराय लढ़ा, संदीप कोगटा , श्रीमती अरुणा राठी, श्रीमती रिया गांधी व श्रीमती पूजा बजाज ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया ।


