* मूक पशु हों रहे शिकार
* जहाँ इच्छा कचरा डाल जाते
* अब तो वन्य जीव भी इस कचरे को खान रहे
(हरिप्रसाद शर्मा)
स्मार्ट हलचल|पुष्कर/ अजमेर/ धार्मिक नगरी पुष्कर के सावित्री माता मंदिर की तलहटी खरेकडी रोड पर अनाप-शनाप कचरा डाला जा रहा है ।सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार कचरा डालने वालो पर कोई लगाम नही है ,जिसकी जहाँ इच्छा कचरा डाल जाते है । इतने दिनों तक केवल गौवंश कचरा प्लास्टिक खा रहे थे लेकिन अब तो वन्य जीव भी इस कचरे को खान रहे है जंगलो में पर्याप्त चारा नहीं होने , जगह जगह अवैध कब्जे तारबंदी अवैध खनन से इन बेजुबान जीवो की दुर्गति शुरू हो गई है ।
ऐसा ही दृश्य देखने को मिला खरेकडी रोड पर नील गाय के झुंड दिनभर कचरा प्लास्टिक खाकर अपना पेट भर रहे हैं ।इन बेजुबानों की तो मजबूरी है ,लेकिन लोग प्राकृतिक वातावरण की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहे हैं ।वन विभाग से लेकर नगर परिषद तक इन्हें कोई रोकने वाला नही है ।
बताया जाता है कि सर्वाधिक गंदगी होटल ,रिसोर्ट के अलावा कपड़ा फैक्ट्रियो की है ।होटल्स का सारा कचरा जिसमे सभी तरह की गन्दगी यहाँ लाकर डाली जाती हैं ,इसके अलावा कपड़ा फैक्ट्रियो में वेस्ट के तौर पर निकलने वाली कपड़े की कतरन चारो तरफ बिखरी पड़ी रहती हैं । आते जाते राहगीरी वन्य जीवों के कचरा खाने का दृश्य हर कोई देखकर दुखी हो जाता हैं लेकिन जिम्मेदार विभाग मौन है। इनकी भी कोई आवाज़ महसूस करेगा या निरन्तर चलता रहेगा ।