सूरौठ।स्मार्ट हलचल/बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान की ओर से गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। भुकरावली निवासी सामाजिक कार्यकर्त्ता वीपी सिंह मीना ने बताया की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 2024 की दसवीं बोर्ड और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक लाने वाली बालिकाएं इन पुरस्कारों के लिए आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई है।आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बसंत पंचमी से पुरस्कार की राशि का वितरण होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए बालिका का जनाधार नंबर व जनाधार मेंबर आईडी अनिवार्य है। इससे पहले छात्रा का बैंक खाता जनाधार से जुड़ा होना चाहिये। इसके साथ साथ जनाधार में स्वय का नाम, जन्म दिनांक, मोबाइल नंबर सही दर्ज होने चाहिये। यह राशि बालिका के जनाधार से लिंक बैंक अकाउंट में डीबीटी से भेजी जाएगी।
दसवीं बोर्ड परीक्षा 2024 में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक पाने वाली बालिकाओं को 6 हजार रुपए का पुरस्कार दो किस्तों में व प्रमाण पत्र दिया जाएगा और 12वीं की बालिका को यह पुरस्कार एक मुश्त 5 हजार रुपए एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।