ओम जैन
शम्भूपुरा।स्मार्ट हलचल/ग्राम फाचर अहिरान से गढ़बोर चारभुजा नाथ की 29 वी पद यात्रा का रविवार को शंभूपुरा में पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।स्वागत कार्यक्रम मे सामरी सरपंच प्रतिनिधि कूका राम डांगी, दिलखुश जाट, मनोहर, लक्ष्मी नारायण सुथार, कमल जाट, राहुल सुथार, कैलाश सुथार, मनोहर जाट, दिनेश माहेश्वरी, गोविंद आमेटा, युवराज जाट, निखिल जाट, अभिषेक सुथार, बिलास जाट, संजय वैष्णव, महेश सुथार आदि ने स्वागत किया।