भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
जानकारी के अनुसार कोर्ट रोड पर पुरानी शाम की सब्जी मंडी के कॉर्नर पर स्थित आर आर सेल्स नामक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से शनिवार अल सुबह आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग को देखकर किसी ने दमकल को फोन किया, उस पर दो दमकल मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।सूत्रों ने बताया कि आग लगने से रेडीमेंट्स गारमेंट्स की दुकान में रखा अधिकाश माल जलकर नष्ट हो गया है जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। इस दुकान के ठीक ऊपर सीसीटीवी कैमरे से जुड़ी शॉप है लेकिन उसमें कोई नुकसान होने की खबर नहीं मिली है। आग की इस घटना से आसपास के दुकानदारों और लोगों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।