भीलवाड़ा 27 मार्च /धीरे-धीरे अब गर्मी का एहसास होने लगा है , इसलिए मानवता का तकाजा है कि अपने आसपास कोई पशु , पक्षी कोई परिंदा प्यासा ना मर जाए इस बात का ध्यान रखते हुए जिला परिवहन कार्यालय में इंस्पेक्टर अनिल शर्मा ने अपने साथियों के साथ परिंदों के लिए पानी का परिण्डा लगाने का पुनीत कार्य किया है ।
शर्मा ने परिवहन कार्यालय में लगभग एक दर्जन से ज्यादा परिंडे लटकाए और उनकी देखभाल के लिए विशेष रूप से एक सेवक को लगाया है जो नियमित रूप से पानी का ध्यान रखेगा, शर्मा ने आमजन से अपील की है कि जो व्यक्ति जहां है वहां गर्मी का ध्यान रखते हुए पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर पुण्य प्रताप हासिल करें ।
इस अवसर पर सुशील शर्मा अल्ताफ एवं जावेद काजी़ सहयोगी रहे।