भीलवाड़ा । जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे ही पानी की अनुकूलता भी जरूरी हो जाती है इसी को ध्यान में रखते हुए श्री कामधेनु बालाजी मंदिर परिसर में जीव दया के अंतर्गत परिंडे लगाए गए, जिससे पक्षियों को गर्मी के मौसम में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके और पक्षियों की प्यास बुझाई जा सके श्री कामधेनु बालाजी मंदिर अध्यक्ष श्री राधे श्याम सोमानी की अनुशंसा पर मंदिर के सदस्यों द्वारा जी_9 अमित पोखरणा के सहयोग से परिंडे उपलब्ध करवाए गए जो पेड़ की छाया में एक ही लाइन में रस्सी बांधकर परिंडे लगाए गए, जिसमें पानी के साथ छोटी चिड़ियों के लिए बाजरा, मक्की घाट और दाने भी रखे गए इस पहल से पक्षियों को गर्मी के मौसम में पानी और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी परिंडे लगाने में मंदिर पुजारी जगन्नाथ, गोपाल शर्मा और अन्य सदस्य राकेश सेन, ओमप्रकाश लढ़ा, रामचन्द्र मूंदड़ा, दिनेश सेन और कार्तिक सेन का सहयोग रहा।