हरनावदाशाहजी। स्मार्ट हलचल|छीपाबड़ौद स्थित गैस एजेंसी का एक जर्जर वाहन इन दिनों हरनावदाशाहजी की सड़कों पर बिना नम्बर प्लेट के दौड़ रहा है। वाहन न केवल पुराना और टूटा-फूटा है, बल्कि आगे की हेडलाइट और बंपर तक गायब हैं। इसके बावजूद यह गैस सिलेंडर वितरण के लिए कस्बे में आता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बिना नम्बर प्लेट और खराब हालत में इस वाहन का सड़क पर चलना सीधा नियमों का उल्लंघन है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
लोगों ने प्रशासन व परिवहन विभाग से मांग की है कि ऐसे खटारा और बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि सड़क सुरक्षा और आमजन की जान की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।


