राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र में एक होटल पर गैस रिसाव होने से आग लग गई आग लगने से आस-पास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। दमकलों व ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं आग से एक युवक झुलस गया। जिसे भीलवाड़ा रेफर किया गया। थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि किडिमाल नेशनल हाईवे पर भंडारा होटल पर चाय बनाते समय गैस रिसाव होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने से होटल पर काम कर रहा कर्मचारी यूनुस खान झुलस गया जिसे आसींद व बाद में भीलवाड़ा चिकित्सालय रेफर किया गया वही होटल पर बैठे लोगो ने जेसे तेसे भागकर अपनी जान बचाई आग से खाद्य सामग्री और तीन बाइक जलकर राख हो गई । आग का रूप इतना भयानक था की ऊंची लपटें दूर दूर तक दिखाई दी । आग की सूचना लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और हाइवे जाम हो गया। इधर आग की सूचना पर थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे वहीं जिला मुख्यालय से आई दमकलों व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके पर उप खंड अधिकारी बंशीधर योगी, तहसीलदार सोहनलाल शर्मा ने भी पहुंच कर घटना की जानकारी ली ।