भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के बदनोर में स्थित वन क्षेत्र में गश्त के दौरान वनपाल पर भालू और उसके परिवार ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना में वनपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल वनपाल भेरुलाल गुर्जर का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। वहीं दूसरी तरफ अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ ने इसका विरोध करते हुए उच्च अधिकारियों और राज्य सरकार से मांग की है कि वन कर्मचारियों की रक्षा और वन्य जीव की सुरक्षा के लिए उन्हें हथियार उपलब्ध करवाए जाए अन्यथा संघ द्वारा ठोस कदम उठाया जाएगा। क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रशांत भट्ट ने कहा कि भीलवाड़ा जिले के बदनोर में स्थित शीतला का चौड़ा बेराट वन खंड क्षेत्र में गश्त के दौरान वनपाल भेरू लाल गुर्जर ऊपर भालू और उसके परिवार ने अचानक हमला कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद वह भालू से अपनी जान बचाकर स्थानीय लोगों के पास पहुंचे। इसके बाद एंबुलेंस की सहायता से उन्हें जिला अस्पताल में लाया गया जहां उनका उपचार जारी है। अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ के जिलाअध्यक्ष लालाराम गुर्जर ने कहा की जानकारी मिली कि हमारे साथी भेरुलाल गुर्जर को भालू ने बाइट कर दी है। यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि ऐसी घटनाएं हमारे प्रदेश में होती हुई आ रही है इसके लिए सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है हमारे कर्मचारी अक्सर ऐसे हमले में घायल होते हुए आ रहे हैं कई लोगों की तो मौत भी हो गई है जबकि पास के राज्यों में सभी वन कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा के लिए हथियार उपलब्ध करवाए गए हैं हमारे उच्च अधिकारियों और सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द वन विभाग से जुड़े कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए हथियार उपलब्ध करवाई जाए ताकि वह उनकी रक्षा भी कर सके और वन्य जीव की भी रक्षा कर सके। हमारे यूनियन इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और हम ठोस कदम उठाएंगे।